BJP सांसद सनी देओल के लापता होने के पोस्टर लगे, लोगों ने कहा ‘नहीं आना चाहते तो इस्तीफा दें’

BJP सांसद सनी देओल के लापता होने के पोस्टर लगे, लोगों ने कहा ‘नहीं आना चाहते तो इस्तीफा दें’

नई दिल्ली। पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के संसद सनी देओल से उनके संसदीय क्षेत्र की जनता खासी नाराज़ है। लोगों की शिकायत है कि सनी देओल ने चुनाव जीतने के बाद गुरदासपुर की तरफ पलटकर भी नहीं देखा है।

अपने सांसद से नाराज़ स्थानीय लोगों ने गुरुवार को सनी देओल के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनके लापता होने के पोस्टर भी चिपकाए। पोस्टर पर सनी देओल के लापता होने की बात कही गई है। इस तरह के पोस्टर पठानकोट में घरों की दीवारों, रेलवे स्टेशन, वाहनों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए हैं।

प्रदर्शन में शामिल एक व्यक्ति ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि सांसद बनने के बाद वे कभी गुरदासपुर नहीं आए। वे खुद को पंजाब का बेटा कहते हैं लेकिन उन्होंने कोई विकास कार्य नहीं किया है, फंड आवंटित नहीं किए हैं यहां केंद्र सरकार की कोई योजना नहीं लाए हैं। अगर वे काम नहीं करना चाहते हैं, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

हालांकि यह पहला अवसर नहीं है। इससे पहले भी कई शहरो में अपने जनप्रतिनिधि से नाराज़ लोग उनके लापता होने के पोस्टर लगा चुके हैं। इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सोनिया गांधी भी अछूते नहीं रहे हैं। कई बार उनके संसदीय क्षेत्र में भी लोगों ने गुमशुदगी के पोस्टर लगाकर नाराज़गी जताई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital