शाहीन बाग़ प्रदर्शन के समर्थन में आयीं पूजा भट्ट, कहा ‘हम रुकेंगे नहीं’

शाहीन बाग़ प्रदर्शन के समर्थन में आयीं पूजा भट्ट, कहा ‘हम रुकेंगे नहीं’

नई दिल्ली। नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच अभिनेत्री पूजा भट्ट ने नागरिकता कानून और एनआरसी से अपनी असहमति व्यक्त की है।

पूजा भट्ट ने शाहीन बाग़ जैसे आंदोलनों का समर्थन करते हुए कहा कि ‘नेताओं से मेरी प्रार्थना है कि वो देश में उठ रही आवाजों को सुनें।’ उन्होंने कहा कि ‘देश में रह रहीं महिलाएं चाहे वो शाहीन बाग में हों या लखनऊ में, हम रुकेंगे नहीं, जब तक हम जोर-शोर से नहीं सुने जाते।’

इतना ही नहीं पूजा भट्ट ने शाहीन बाग़ जैसे आंदोलनों की तारीफ़ करते हुए कहा कि ‘मैं लोगों को अधिक बोलने के लिए प्रेरित करूंगी। मैं सीएए और एनआरसी का समर्थन नहीं करती क्योंकि यह मेरे घर को विभाजित करता है।’

पूजा भट्ट ने कहा कि ‘मतभेद देशभक्ति का सर्वश्रेष्ठ स्वरूप है। सीएए-एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों से हमें यह संदेश मिलता है कि अब आवाज उठाने का वक्त आ गया है।हमारी चुप्पी हमें नहीं बचाएगी और न ही सरकार की। सत्ता पक्ष ने वास्तव में हमें एकजुट किया है।’

गौरतलब है कि पूजा भट्ट से पहले फिल्म अभिनेत्री और निर्देशक नंदिता दास ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में नागरिकता कानून और शाहीन बाग पर कहा था कि यह ऐसा कानून है जिसके जरिए आपसे भारतीय होने का सबूत मांगा जा रहा है।

वहीँ नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के समर्थन में 300 बड़ी हस्तियों ने अभी हाल ही में एक बयान जारी किया था। इसमें फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, रत्ना शाह पाठक, मीरा नायर, जावेद जाफरी जैसी बड़ी हस्तियां शामिल हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital