लाइव: वाशिंगटन में सुरक्षा कड़ी की गई, ट्रंप और बाइडेन समर्थक जुटे

लाइव: वाशिंगटन में सुरक्षा कड़ी की गई, ट्रंप और बाइडेन समर्थक जुटे

वाशिंगटन। अमेरिका में आज हो रहे राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान का काम जारी है। इस बीच वाशिंगटन में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन के समर्थको के जुटने के बाद हिंसा की आशंका जताई जा रही है।

माना जा रहा है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए जिस तरह की कांटे की टक्कर है, उसे देखते हुए दोनों उम्मीदवारों के समर्थक कभी भी आमने सामने आ सकते हैं।

भारी उलटफेर के कयास:

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भारी उलटफेर के कयास लगाए जा रहे हैं। रिपब्लिकन पार्टी के कई नेता राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रवैये को लेकर नाराज़गी जताते रहे हैं और चुनाव को प्रभावित करने की ताकत रखते हैं।

इस चुनाव का पहला वोट न्यू हैम्पशर के दो छोटे शहरों डिक्सविले नॉच और मिल्सफील्ड में डाला दया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मतदाताओं ने राष्ट्रपति पद के अलावा न्यू हैम्पशर के गवर्नर और संघीय तथा राज्य विधानसभा के लिए अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के लिए मतदान किया।

डिक्सविले नॉच के बाल्म्स रिजार्ट के ‘बैलट रूम’ में सिर्फ 5 स्थानीय पंजीकृत मतदाताओं में से एक लेस ओटन ने पहला वोट डाला। उन्होंने खुद को रिपब्लिकन बताया लेकिन अपना वोट डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन को दिया। ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में ओटन कह रहे हैं, “मैं कई मुद्दों पर ट्रंप से सहमत नहीं हूं।

डिक्सविले नॉच में अन्य 4 वोट भी बिडेन के खाते में गए, जबकि मिल्सफील्ड 16 में से 5 वोट ट्रंप को मिले। इसके अलावा पूर्वी तट पर कुछ प्रमुख शहरों में मतदान केंद्र देर से खुले जबकि आखिरी मतदान अलास्का में होगा।

आज परिणाम आने की संभावना नहीं:

अमेरिकी चुनाव अधिकारियों और विशेषज्ञों का कहना है कि देश को इस बात के लिए तैयार रहना चाहिए कि मंगलवार को नतीजे नहीं आएंगे। ट्रंप-बिडेन की इस चुनावी दौड़ के अलावा यूएस हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स की सभी 435 सीटों और सीनेट की 100 में से 35 सीटों के उम्मीदवार भी मैदान में हैं। इसके अलावा गवर्नरों के भी चुनाव होने हैं।

इन दो राज्यों पर टिकी हैं सभी की नज़रें:

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीतकर व्हाइट हॉउस वही उम्मीदवार पहुंचेगा जिसे 538 में से कम से कम 270 इलेक्टोरल कॉलेज के वोट मिलेंगे। माना जा रहा है कि 6 राज्य राष्ट्रपति चुनाव में निर्णायक भूमिका अदा करते हैं। जिन 6 राज्यों को निर्णायक कहा जा रहा है उनमे नॉर्थ कैरोलाइना, फ्लोरिडा, पेंसिलवेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन और एरिज़ोना शामिल हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital