दिल्ली में कल होगा मतदान, 70 विधानसभा सीटों पर 672 उम्मीदवार मैदान में

दिल्ली में कल होगा मतदान, 70 विधानसभा सीटों पर 672 उम्मीदवार मैदान में

नई दिल्ली। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए कल (शनिवार) को मतदान होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर कुल 672 उम्मीदवार मैदान में हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के साथ ही शाहीन बाग तथा अन्य संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

70 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए कुल 13750 केंद्र बनाए गए हैं। चुनावी मुकाबले में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, भाजपा तथा कांग्रेस प्रमुख रूप से मैदान में हैं। आम आदमी पार्टी 70, भाजपा 67 और कांग्रेस 66 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह के मुताबिक, दिल्ली के 3141 पोलिंग बूथ संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। शाहीन बाग इलाके के सभी पांचों बूथों को भी संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में 1,47,86,382 लोगों को मतदान का अधिकार है जिसमें से 8105236 पुरुष मतदाता है. वहीं 6680277 महिला मतदाता है। 2,32,815 मतदाता 18 से 19 साल के आयुवर्ग के हैं। दिल्ली में 132 ऐसे वोटर्स हैं जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है और सबसे बुजुर्ग वोटर की उम्र 110 साल है।

उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा। वहीं कोई मतदाता 6 बजे तक मतदान केन्द्र पर पहुंचता है तो उसे टोकन दिया जाएगा और वोटिंग करने दी जाएगी। मेट्रो की सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू होंगी, वहीं डीटीसी बस भी इसी वक्त शुरू होंगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक 28 उम्मीदवार नई दिल्ली विधानसभा सीट पर हैं जबकि सबसे कम चार उम्मीदवार पटेल नगर सीट पर हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital