बिहार में अंतिम चरण के लिए मतदान जारी
पटना ब्यूरो। बिहार में तीसरे और अंतिम चरण के लिए आज राज्य की 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह 11 बजे तक 18.12% प्रतिशत मतदान होने की खबर है। तीसरे चरण के चुनाव के लिए 78 सीटों पर कुल 1,208 उम्मीदवार हैं।
आखिरी चरण में आज जिन इलाको में मतदान हो रहा है उनमे मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र भी शामिल है जिसमें कटिहार, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज जिले शामिल हैं।
पूर्णिया में सीआईएसएफ जवानो द्वारा हवाई फायरिंग:
पूर्णिया जिला के मरंगा थाना अंतर्गत सतकोदरिया पंचायत के अलीनगर में हवाई फायरिंग होने की खबर है। यहां बूथ संख्या 282 पर बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने पहुंचे तो कोरोना संक्रमण को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात जवानों ने मतदाताओं को लाइन में लगने के लिए कहा। इस पर अचानक मतदाताओं ने कतार तोड़कर बूथ में घुसना शुरू कर दिया।
इस दौरान सीआरपीएफ के जवानो ने भीड़ को रोकने और समझाने की कोशिश की। इस बीच विवाद बढ़ा और मतदाताओं ने जवानों पर हमला बोल दिया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की और दो मतदाताओं को भी गिरफ्तार किया गया है।
कई जगह ईवीएम को लेकर शिकायत:
सुपौल के छातापुर प्रखंड के डहरिया पंचायत स्थित मिडिल स्कूल चकला उतरी मतदान केंद्र संख्या 240 पर ईवीएम खराब रहने के कारण अभी तक मतदान प्रारंभ नहीं हुआ है। मुजफ्फरपुर में बूथ संख्या 119 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित हुआ।
औराई विधानसभा क्षेत्र के कटरा प्रखंड के बूथ संख्या 90 पर ड्यूटी पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी की मौत हो गई है। पहचान केदार राय के रूप में की गई है जो की जल संसाधन विभाग, मुजफ्फरपुर में कार्यरत थे।
पूर्व MP आनंद मोहन की पत्नी, सहरसा से RJD उम्मीदवार लवली आनंद ने बूथ नंबर 209 में मतदान किया। उन्होंने कहा, “शासन और प्रशासन मतदान को डिस्टर्ब कर रहे हैं। जहां 7बजे से मतदान होना था वहां 9बजे शुरू किया गया। मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है। हम चुनाव आयोग को फैक्स करेंगे।