असम में पहले चरण के चुनाव के लिए 47 सीटों पर मतदान जारी

असम में पहले चरण के चुनाव के लिए 47 सीटों पर मतदान जारी

गुवाहाटी। असम में आज पहले चरण के चुनाव के लिए राज्य के 12 जिलों की 47 सीटों पर मतदान का काम जारी है। सभी सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस-एआईयूडीएफ गठबंधन का सीधा मुकाबला है।

चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर दो बजे तक 45.24 फीसदी मतदान हुआ है। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रुगढ़ के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया। वोट देने के बाद उन्होंने कहा, “हमें 100 से ज्यादा सीट हासिल करेंगे।” सोनोवाल माजुली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने की मतदान की अपील:

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे मतदान प्रक्रिया में भाग लें। उन्होंने कहा, “यह सभी भारतीयों का कर्तव्य है कि देश की नींव को बनाए रखें और इसका सबसे बेहतरीन तरीका है, मतदान करना. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे मतदान में भाग लें ताकि हम एक साथ हमारे युवा पीढ़ी के अच्छे भविष्य को सुनिश्चित कर सकें।”

पीएम मोदी ने असम के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में वोट डालने की अपील की:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया, “असम में पहले चरण का चुनाव शुरू हो गया है। जो वोट देने के योग्य हैं, वो रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। मैं खासकर अपने युवा दोस्तों से वोट डालने की अपील करता हूं।”

किसी पोलिंग बूथ पर गड़बड़ी की खबर नहीं:

असम में सभी 47 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है। किसी पोलिंग बूथ से अभी तक किसी तरह की गड़बड़ी की कोई खबर नहीं आई है। मतदान करने आ रहे लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं। पोलिंग बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए लोगों के खड़े होने के लिए निशान बनाये गए हैं। वहीँ मास्क और सेनेटाइजर का भी उपयोग किया जा रहा है।

कांग्रेस-बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप:

असम में 47 सीटों पर चल रहे मतदान के बीच कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि कांग्रेस और दूसरी पार्टियां सिर्फ मीडिया में दिखाई पड़ती है जबकि बीजेपी और उसके सहयोगी (दल) जमीन पर नजर आते हैं। उन्होंने कहा, “असम के लोग जानते हैं कि सीएए-एनआरसी का उन पर कोई असर नहीं होगा। मेरा लक्ष्य राज्य में दोबारा बीजेपी की सरकार बनाने का है।”

वहीँ कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने मतदान करने के बाद कहा, “ये मेरे लिए काफी भावुक क्षण है क्योंकि कई सालों के बाद आज पहली बार मैं पोलिंग बूथ पर अपने माता-पिता के बिना आया हूं। मुझे भरोसा है कि लोग झूठ और बेईमानी की राजनीति को बाहर करेंगे और अपने अच्छे भविष्य की गारंटी देने की राजनीति को वोट करेंगे।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital