नागरिकता संशोधन बिल: एएमयू के 20 नामजद छात्रों सहित 500 के खिलाफ मुकदमा

नागरिकता संशोधन बिल: एएमयू के 20 नामजद छात्रों सहित 500 के खिलाफ मुकदमा

अलीगढ (अर्जुनदेव वार्ष्णेय)। नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) द्वारा किये गए प्रदर्शन के बाद पुलिस ने 20 छात्रों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और शांति भंग का मामला दर्ज किया है।

सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई एफआईआर में 20 छात्रों को नामजद किया गया है वहीँ अन्य 500 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नामजदों में छात्रसंघ के दो पूर्व अध्यक्षों के नाम भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि मंगलवार की रात अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में मशाल जुलूस निकाला गया था। इस दौरान हंगामा और नारेबाजी करने से माहौल गर्म हो गया था।

पुलिस के मुताबिक छात्रों को केम्पस के अंदर ही विरोध प्रदर्शन करना था लेकिन वे कैम्पस के बाहर आ गए और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। इस मामले में सब इंस्पेक्टर दानिश अली की तहरीर पर धारा 144 का उल्लंघन करने पर दफा 188 और सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस कर्मियों से अभद्रता, धक्का-मुक्की करने पर धारा 353 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

नामजद आरोपियों में निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष फैजुल हसन, पूर्व उपाध्यक्ष सज्जाद सुभान राथर के अलावा आरिफ त्यागी, कानून के छात्र गुफरान, मास्टर ऑफ सोशल वर्क्स के अमीर जैश, कानून के छात्र तौकीर, एमए के उबैदुल्लाह खान, शोध छात्र अलाउद्दीन, जैद शेरवानी, नोमान मसूद, हमजा सुफि यान, फरहान जुबेरी, मोहम्मद तालिब, इमरान जलाली, कामरान, सलमान, उमर फ ारूक, आमिर मिंटो और शरजील उस्मानी शामिल हैं। इसके अलावा 500 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital