विकास दुबे का कोई सुराग नहीं, अब रखा गया ढाई लाख का इनाम
लखनऊ ब्यूरो। कानपुर जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में पिछले सप्ताह गुरुवार रात को पुलिस टीम पर हमला करने का मुख्य आरोपी विकास दुबे अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है और उसकी तलाश जारी है।
इस बीच विकास दुबे पर इनाम की राशि बढाकर ढाई लाख कर दी गई है। इतना ही नहीं पुलिस की करीब सौ टीमें विकास की तलाश में जुटी हैं लेकिन यूपी पुलिस अभी भी खाली हाथ है और उसे विकास दुबे के भूमिगत होने के स्थान के बारे में ठोस जानकारी नहीं मिली है।
बताया जाता है कि विकास की अंतिम लोकेशन पुलिस ने औरैया में ट्रेस की गई थी। इसके बाद पुलिस ने औरैया और आसपास के इलाको को सील कर दिया है। इतना ही नहीं नेपाल बॉर्डर से सटे इलाको को भी अलर्ट पर रखा गया है।
विकास दुबे की तलाश के लिए कई जगह छापेमारी भी की गई है। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर विकास दुबे के फोटो भी चस्पा किये गए हैं। पुलिस ने उन्नाव टोल प्लाजा में उसकी फोटो लगाई है।
वहीँ दिल दहला देने वाली घटना में तीन पुलिस कर्मियों की कॉल डिटेल खंगाले जाने के बाद उन पर निलंबन की कार्रवाही की गई है। कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। चौबेपुर में तैनात दरोगा कुंवर पाल, दरोगा कृष्ण कुमार शर्मा और सिपाही राजीव को निलंबित किए गए हैं।
गौरतलब है कि गौरतलब है कि कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में गुरुवार रात को कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों से मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। शहीद पुलिस कर्मियों में सीओ बिल्हौर, एसओ शिवराजपुर के अलावा दो दरोगा, चार सिपाही शामिल हैं।