रायफल और पिस्टल तानकर पुलिस ने की राहगीरों की चेकिंग, बना दहशत का माहौल
बदायूं (विजय श्रीवास्तव)। बदायूँ के मूसाझाग थाना पुलिस ने एक बार फिर एसएसपी के निर्देशों का उल्लंघन किया है। पुलिस ने एक बार फिर राइफल और पिस्टल तानकर सड़क चलते राहगीरों की चेकिंग की। पुलिस की इस हरकत से राहगीरों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
इससे पहले बदायूँ जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र की बगरैन पुलिस चौकी पर ऐसी चेकिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी ने जिले की पुलिस को सख्त निर्देश दिए थे और साधारण तरीके से संदिग्ध लोगों की चेकिंग को कहा था। इसके बावजूद बदायूँ के एसएसपी अशोक कुमार का आदेश ना मानकर इस बार यह कार्रवाई मूसाझाग थाना पुलिस ने की है।
शुक्रवार शाम को को एसएचओ ललित भाटी समेत उनके हम राह नई सड़क पर चेकिंग करने निकले और वही चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों ने राहगीरों को असलहे के बल पर चेकिंग शुरू कर दी ।
सड़क से गुजरने वाले हर राहगीर को पिस्तौल और राइफल की नोक पर रोक कर चेकिंग की। इतना ही नही यह सब राइफल तानकर हुआ इस अजीब चेकिंग से लोगों में दहशत फैल गयी।
पुलिस की इस अजीबो गरीब कार्रवाई से राहगीरों के हाथ पांव फूल गए है। मामले कों गंभीरता से लेते हुऐ थाना अध्यक्ष के खिलाफ जांच कर कारवाई के आदेश दिए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पूर्व में उनके द्वारा बदायूं पुलिस को निर्देश दिए गए थे कि किसी भी तरह से राहगीरों को डरा धमका कर चेकिंग नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अगर किसी संदिग्ध व्यक्ति के सड़क से निकलने की सूचना मिलती है तो बैरियर लगाकर इस प्रकार चेकिंग की जाए कि आम जनमानस को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह प्रकरण गंभीर है एसपी सिटी को इस मामले की जांच सौंपी गई है और जांच में दोषी पाए जाने पर सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकरण की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।