पुलिस ने शाहीन बाग़ का धरना हटवाया, टेंट उखाड़ा

पुलिस ने शाहीन बाग़ का धरना हटवाया, टेंट उखाड़ा

नई दिल्ली। नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग़ में पिछले तीन महीने से चल रहे प्रदर्शन को दिल्ली पुलिस ने हटवा दिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के लगे टेंट तम्बू भी उखाड़ फेंके।

मंगलवार को शाहीन बाग में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के बीच पुलिस ने इस काम को अंजाम दिया। पुलिस ने पिछले तीन महीने से बंद नोएडा-कालिंदी कुंज सड़क को भी खाली करा लिया गया है।

इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन स्थल पर मौजूद 06 महिलाओं और 03 पुरुषो को भी हिरासत में लिया है। पुलिस अपनी कार्रवाही के पीछे कोरोना वायरस को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा लागू किये गए टोटल लॉक डाउन और इलाके में लगी धारा 144 को कारण बता रही है।

पुलिस कार्रवाही के बाद शाहीन बाग़ में बड़ी तादाद में पुलिस फ़ोर्स तैनात की गई है। वहीँ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पूरी तरह से लॉक डाउन के बीच जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) के बाहर पुलिस ने प्रदर्शन स्थल को खाली कर दिया। JMI ने कोरोना वायरस को देखते हुए 21मार्च को गेट नंबर 7 पर विरोध प्रदर्शन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था।

वहीँ नागरिकता कानून के विरोध में दिल्ली के हौजरानी में चल रहे प्रदर्शन को भी खत्म कराया गया है। कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली सरकार के टोटल लॉक डाउन और कर्फ्यू के एलान के बाद यह कार्रवाही हुई है।

गौरतलब है कि दिल्ली के शाहीन बाग़ में नागरिकता कानून के खिलाफ सबसे बड़ा धरना प्रदर्शन पिछले वर्ष 15 दिसंबर से शुरू हुआ था। शाहीन बाग़ की तर्ज पर देश के कई शहरो में भी नागरिकता कानून के खिलाफ महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital