चौबेपुर थाने के निलंबित एसओ गिरफ्तार, विकास दुबे को पुलिस की सूचना देने का है आरोप

चौबेपुर थाने के निलंबित एसओ गिरफ्तार, विकास दुबे को पुलिस की सूचना देने का है आरोप

लखनऊ ब्यूरो। कानपुर एनकाउंटर मामले में पुलिस ने आज चौबेपुर के निलंबित थाना प्रभारी विनय तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि विनय तिवारी पुलिस टीम पर हमले के मुख्य आरोपी विकास दुबे को पुलिस से जुडी जानकारी देते थे। पुलिस ने विनय तिवारी के साथ बीट प्रभारी केके शर्मा को भी गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि कानपुर के चौबेपुर थाना अंतर्गत बिकरू गांव में पिछले सप्ताह गुरुवार रात को पुलिस टीम पर हुए हमले के बाद चौबेपुर थाना प्रभारी विनय तिवारी को निलंबित कर दिया गया था।

पुलिस को शक था कि विकास दुबे को पुलिस टीम के पहुँचने की जानकारी पहले ही दे गई थी। इस मामले में थाना प्रभारी विनय तिवारी को निलंबित किये जाने के बाद आज सुबह से ही एसटीएफ की एक टीम उनसे पूछताछ कर रही थी।

एसटीएफ की टीम ने निलंबित थाना प्रभारी विनय तिवारी के साथ ही तत्कालीन बीट प्रभारी केके शर्मा से भी पूछताछ की। पूछताछ के बाद संदेह के पुख्ता सबूत मिलने के बाद निलबित थाना प्रभारी विनय तिवारी और तत्कालीन बीट प्रभारी के के शर्मा को हिरासत में ले लिया गया।

गौरतलब है कि पुलिस टीम पर हमले में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा का एक पत्र भी सामने आया, जिसमें उन्होंने चौबेपुर के तत्कालीन एसओ विनय तिवारी और बदमाश विकास दुबे के बीच मिलीभगत की शिकायत तत्कालीन एसएसपी अनंत देव से की थी।

हालांकि अभी विकास दुबे का कोई सुराग नहीं मिला है लेकिन पुलिस उन सभी लोगों की जानकारियां खंगाल रही है जो विकास दुबे के करीबी हुआ करते थे। पुलिस ने चौबेपुर थाने के सभी पुलिस कर्मियों के कॉल डिटेल भी खंगाले हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital