थप्पड़ कांड: बीजेपी नेता सोनाली फोगट गिरफ्तार
नई दिल्ली। एक मंडी सचिव को सार्वजनिक तौर पर थप्पड़ मारने और अपमानित करने की आरोपी बीजेपी नेता सोनाली फोगट को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोनाली को हिसार से गिरफ्तार किया गया।
फोगट की गिरफ्तारी के बाद उन्हें हिसार की एक अदालत में पेश किया गया, जहाँ उन्हें ज़मानत दे दी गई है। पिछले दिनों सोनाली फोगट का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे वे मंडी सचिव को थप्पड़ मारते दिख रही हैं।
इस मामले में सरकारी कर्मचारियों और सामाजिक संगठनों के अलावा कांग्रेस ने सोनाली फोगट की गिरफ्तारी की मांग उठाई थी। सरकार पर दबाव बनने के बाद फोगट के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
वहीँ सोनाली फोगट की गिरफ्तारी की मांग को लेकर खांप पंचायत ने सरकार को 21 जून तक का अल्टीमेटम दिया था। खांप पंचायत की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया था कि यदि 21 जून तक फोगट की गिरफ्तारी नहीं हुई तो खांप पंचायत बड़े आंदोलन खड़ा करेंगी।
बता दें कि टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने 2019 में हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था। चुनाव में सोनाली फोगट को पराजय का सामना करना पड़ा था।