बदायूं: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश पकड़ा गया, दरोगा को लगी गोली
बदायूं। पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में पुलिस ने 60 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है, वही बदमाशों द्वारा की गयीं गोली बारी में एक दरोगा घायल होने की खबर है। जिसका जिला अस्पताल में ईलाज किया जा रहा है। मुठभेड़ में मौका पाकर एक बदमाश फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है।
बदायूं के कोतवाली थाना क्षेत्र के कुरऊ गाँव के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई है। एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि कोतवाली पुलिस और कुरऊ चौराहे पर चेकिंग कर रहीं थी। उसी दौरान बाईक सवार दो लोगों ने पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जबाव में पुलिस द्वारा भी आत्मरक्षा में फायरिंग की गयी। इस फायरिंग में 60 हजार के इनामी बदमाश मुमीन के पैर में गोली लगी है, जो सैदपुर का निवासी है।
पुलिस के मुतबिक इस अभियुक्त पर फरुखाबाद से 50 हजार रू का राजस्थान से 5 हजार का और उत्तराखंड से 5 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित है। यह अपराधी छेमार गिरोह का सक्रिय सदस्य हैं, जो कई डकैती की घटना में बांछित है। पूरे घटना क्रम की गंभीरता से जांच की जा रही है।