लखनऊ में दोहरी हत्या के पीछे डिप्रेशन: शीशे पर लिखा डिसक्वालिफ़ाइड वुमन और चला दी गोली

लखनऊ में दोहरी हत्या के पीछे डिप्रेशन: शीशे पर लिखा डिसक्वालिफ़ाइड वुमन और चला दी गोली

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के करीब एक रेलवे अधिकारी की पत्नी और जवान बेटे की हत्या के मामले में अधिकारी की 16 वर्षीय बेटी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक लड़की की मानसिक स्थति सही नहीं थी और वह गहरे डिप्रेशन में थी। उसने अपनी मां और भाई की हत्या करने से पहले बाथरूम के मिरर (आईना) पर टमाटर की चटनी से ‘डिसक्वालिफाइड वुमन’ भी लिखा था।

पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में ही लड़की ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया था। उसने स्वीकार किया कि उसी ने अपने भाई और मां की गोली मारकर हत्या की है।

इससे पहले मुख्यमंत्री आवास के करीब दोहरी हत्या की खबर पर हड़कंप मच गया और पुलिस के आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को लेकर पोस्टमॉर्टम कराया। इस मामले में घर की नौकरानी से भी पूछताछ की गई।

जांच में सामने आया कि दिल्ली में तैनात रेलवे अधिकारी राजेश दत्त बाजपेई की 16 वर्षीय बेटी ने ही पूरी घटना को अंजाम दिया। छानबीन में सामने आया है कि रेलवे अधिकारी की बेटी किशोरी ने पहले भी खुद को चोटें पहुंचाई थीं। किशोरी के हाथ में चोट के निशान हैं।

पुलिस आयुक्त का कहना है कि 22 बोर का असलहा बरामद कर लिया गया है। किशोरी ने इसी से मां और भाई पर गोलियां दागी। पूछताछ में उसने बताया कि असलहे में उसने पांच गोलियां लोड की थीं, और तीन राउंड गोलियां दाग दीं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital