गुलनाज मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, थाना प्रभारी निलंबित
पटना ब्यूरो। बिहार में एक युवती को ज़िंदा जलाने के मामले में घटना के 17 दिन बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।
बिहार के वैशाली जिले में बीते दिनों छेड़खानी का विरोध करने पर 20 वर्षीय गुलनाज को दबंगो द्वारा ज़िंदा जलाने की घटना का खुलासा हुआ था। पीड़िता का पटना के पीएमसीएच में इलाज चल रहा था, जहां 15 दिन बाद उसकी मौत हो गई।
पीड़िता की मौत के बाद परिजनों ने उसके शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। परिजनों का आरोप था कि पुलिस आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है।
घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे और पुलिस ने छापेमारी कर मुख्य आरोपी चंदन राय तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन वह हाथ नहीं लगा। रसूकदार खानदान के चलते मुख्य आरोपी चंदन राय बार बार अपना ठिकाना बदल लेता था और छापेमारी के लिए पहुंची पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ता था।
अब इस घटना के मुख्य आरोपी चंदन राय को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीँ घटना को लेकर लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।