पुलिस ने अगवा किये गए बच्चे को छुड़ाया, 4 करोड़ मांगी थी फिरौती, 5 गिरफ्तार

पुलिस ने अगवा किये गए बच्चे को छुड़ाया, 4 करोड़ मांगी थी फिरौती, 5 गिरफ्तार

लखनऊ ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के गोंडा के कर्नेलगंज में एसटीएफ ने अगवा किये गए 8 साल के उस बच्चे को छुड़ा लिया है, जिसे रिहा करने के लिए अपहरणकर्ताओं ने 4 करोड़ की फिरौती मांगी थी।

गोंडा के एक कारोबारी के 8 वर्षीय पुत्र नमो गुप्ता को अगवा किये जाने से इलाके में हड़कंप मच गया था। बच्चे के अपहरण की शिकायत मिलने के बाद ही पुलिस ने टीम बनाकर अपहरणकर्ताओं की तलाश करना शुरू कर दिया था।

इस मामले में पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि अपहरणकर्ता गाड़ी से बच्चे को किसी दूसरी जगह ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर आज सुबह पुलिस ने गांव पारा में अपहरणकर्ताओं घेर लिया।

इस मुठभेड़ में अपहृत बच्चे नमो को सकुशल बरामद किया गया और इस दौरान दो बदमाश उमेश यादव और दीपू कश्यप घायल हुए। वहीं सूरज पांडे, उनकी पत्नी छवि पांडेय और उनका छोटा भाई राज पांडेय गिरफ्तार किया गया है. घायल बदमाशों का इलाज चल रहा है।

पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमे सूरज पांडे पुत्र राजेंद्र पांडे निवासी शाहपुर थाना परसपुर जनपद गोंडा, छवि पांडे पत्नी सूरज पांडे निवासी शाहपुर थाना परसपुर जनपद गोंडा, राज पांडेय पुत्र राजेन्द्र पांडेय निवासी शाहपुर थाना परसपुर जनपद गोंडा, उमेश यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी सकरोड़ा पूर्वी थाना करनैलगंज जनपद गोंडा और दीपू कश्यप पुत्र राम नरेश कश्यप निवासी सोनवारा थाना करनैलगंज जनपद गोंडा शामिल हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital