हिन्दू महासभा नेता पूजा शकुन पांडे गिरफ्तार, तब्लीगी जमात को लेकर दिया था बयान
अलीगढ। देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो के बीच तब्लीगी जमात के लोगों को लेकर हिंसा उकसाने वाला बयान देने वाली हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय सचिव डॉ पूजा शकुन पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पूजा शकुन पांडेय ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तबलीगी जमातियों को गोली मारने की अपील की थी। इसे लेकर उन्होंने मीडिया को भी भड़काऊ बयान दिया था।
इस मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ भड़काऊ बयान देने व माहौल में वैमनस्यता पैदा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर किया था। यह मुकदमा चौकी प्रभारी की ओर से गांधीपार्क थाने में दर्ज कराया गया है।
गौरतलब है कि पूजा शकुन पांडेय इससे पहले भी विवादित बयानों के लिए सुर्ख़ियों में रही है। उसने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतले पर सांकेतिक रूप से गोली चलाने का दृश्य भी किया था और महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के समर्थन में नारेबाजी भी की थी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही भड़काऊ बयान देने वालो और अफवाह फैलाने वालो पर कार्रवाही किये जाने की बात कह चुके हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप में अफवाह और भड़काने वाले पोस्टों पर नज़र रखी जा रही है।