ताजमहल परिसर में भगवा लहराने पहुंचे चार हिंदूवादी गिरफ्तार

ताजमहल परिसर में भगवा लहराने पहुंचे चार हिंदूवादी गिरफ्तार

आगरा। ताजमहल परिसर में एक बार फिर भगवा लहराने की कोशिश में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किये है। पुलिस के मुताबिक आज ताजमहल परिसर पहुंचे चार लोगों ने परिसर के अंदर प्रवेश के बाद भगवा झंडे लहराने की कोशिश की।

इस दौरान ताजमहल परिसर में सुरक्षा के लिए तैनात सीआईएसएफ के जवानो ने चार लोगों को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया उनमे हिंदू जागरण मंच का जिला अध्यक्ष गौरव ठाकुर भी शामिल है।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किये गए चारो लोगों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाही की जा रही है। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इस वीडियो में कुछ लोग हाथ में भगवा झंडा लिए हुए खड़े दिखाई दे रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग ताजमहल परिसर में घुसकर शिव चालीसा का पाठ करने की कोशिश कर चुके हैं। ताजमहल परिसर की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ के पास है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ताज महल परिसर में टाइट सिक्योरिटी के बावजूद समाज विरोधी तत्व ताजमहल परिसर में किस तरह प्रवेश कर पाते हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital