किसान नेता राकेश टिकैत पर हमले के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया

किसान नेता राकेश टिकैत पर हमले के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया

अलवर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के काफिले पर अलवर में हुए हमले को लेकर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

अलवर के एएसपी गुरूशरण ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि किसान नेता राकेश टिकैत के साथ जो घटना हुई है, इसमें 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। बाकी लोगों को नामजद करके टीम भेज दी गई है, उन्हें भी जल्द हिरासत में लिया जाएगा। स्याही फेंकने की, काले झंडे दिखाने की बात सामने आई है। शीशा कैसे टूटा है इसकी जांच की जा रही है।

वहीँ अपने काफिले पर हमले को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि अलवर में किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर कुछ लोगों द्वारा कथित तौर पर हमले का मामला सामने आया है।

राकेश टिकैत ने बताया, “राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा, बानसूर रोड़ पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा पर हमला किया गया। पुलिस का पिस्टल छीनने की कोशिश की गई। पत्थर मारकर गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए, लाठी चलाई गई।”

इससे पहले राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा कि अलवर में काफिले पर हमला सुनियोजित था। भाजपा के सांसद और विधायक अपने गुंडों से सड़क पर हमला कराएंगे तो यूपी में इनके सांसद-विधायकों को सड़क पर नहीं निकलने दिया जाएगा।

गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत आज अलवर में आयोजित दो किसान पंचायतो में भाग लेने पहुंचे थे। पहली किसान पंचायत में भाग लेने के बाद राकेश टिकैत दूसरी किसान पंचायत में भाग लेने जा रहे थे, इस दौरान ततारपुर चौराहे पर उनके काफिले पर कुछ लोगों ने हमला किया।

पथराव की घटना में राकेश टिकैत की कार का शिक्षा क्षति ग्रस्त हो गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने जिन चार लोगों को हिरासत में लिया है उनमे विधार्थी परिषद का एक छात्र नेता भी शामिल है।

वहीँ राकेश टिकैत पर हमले की खबर मिलने के बाद यूपी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान भड़क उठे और उन्होंने यूपी गेट पर किसानों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की लेन को बंद कर जाम लगा दिया। वहीँ आक्रोशित किसानो द्वारा हापुड़ के निकट भी जाम लगाए जाने की खबर आई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital