कोकीन मामले में बीजेपी नेता राकेश सिंह गिरफ्तार
कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के नेता और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के करीबी राकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। राकेश सिंह की गिरफ्तारी पूर्वी बर्दवान के गलसी से की गई।
इससे पहले भाजपा नेता राकेश सिंह को कोलकाता पुलिस की नारकोटिक्स सेल ने पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन राकेश सिंह पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे और उन्होंने कलकत्ता हाईकोर्ट में अग्रिम ज़मानत के लिए अर्ज़ी दी लेकिन उच्च न्यायालय ने उनकी अर्ज़ी को ख़ारिज कर दिया।
इतना ही नहीं राकेश सिंह ने कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दाखिल कर कोलकाता पुलिस के नोटिस तथा उनके खिलाफ किसी भी सख्त कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की. लेकिन, कोर्ट ने उनकी दोनों ही मांगों को खारिज कर दिया।
उच्च न्यायालय द्वारा अग्रिम ज़मानत की अर्ज़ी रद्द किये जाने के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस राकेश सिंह के आवास पर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची। इस दौरान राकेश सिंह के दो बेटो ने पुलिस को रोकने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें भी सरकार काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब पश्चिम बंगाल पुलिस राकेश सिंह को गिरफ्तार करने पहुंची तो उनके दोनों बेटो ने पुलिस को घर में एंट्री नहीं करने दी। इस दौरान पुलिसकर्मी राकेश सिंह के दोनों बेटो को समझाते दिखे।
पुलिस ने राकेश सिंह के दोनों बेटो की उस शर्त को भी मान लिया जिसमे पूरे प्रकरण की वीडियोग्राफ़ी कराये जाने की शर्त रखी गई थी। इसके बाद पुलिस ने करीब तीन घंटे तक राकेश सिंह के घर की तलाशी ली और बाद में राकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वहीँ राकेश सिंह के दोनों बेटो को सरकार काम में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
गौरतलब है कि 100 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार की गई भारतीय जनता युवा मोर्चा नेता पामेला गोस्वामी ने कोर्ट में अपनी पेशी के लिए जाते समय चीख चीख कर राकेश सिंह को ज़िम्मेदार बताया था। पामेला गोस्वामी ने राकेश सिंह को गिरफ्तार करने और पूरे प्रकरण की सीआईडी जांच कराने की मांग की।