नगर आयुक्त पर उछाली थी चप्पल, बीजेपी की चप्पलबाज महिला पार्षद गिरफ्तार

नगर आयुक्त पर उछाली थी चप्पल, बीजेपी की चप्पलबाज महिला पार्षद गिरफ्तार

मथुरा। नगर निगम की बैठक के दौरान नगर आयुक्त को चप्पल मारने की कोशिश करने वाली बीजेपी पार्षद दीपिका रानी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बीजेपी पार्षद दीपिका रानी ने पिछले दिनों एक बैठक के दौरान नगर आयुक्त को चप्पल मारने की कोशिश की, लेकिन दीपिका नी को रोकने के लिए बीच में आये नगर आयुक्त के पीए होशियार सिंह को भी दीपिका ने नहीं बक्शा।

इस मामले में दीपिका सिंह और उसके पति पुष्पेंद्र सिंह के खिलाफ थाना कोतवाली में आईपीसी की धारा 332, 353, 323, 504 के तहत केस दर्ज हुआ था और दोनों फरार चल रहे थे। इनकी गिरफ्तारी ने लिए पुलिस ने टीम क गठन किया था और संभावित स्थलों पर दविश दी जा रही थी।

इतना ही नहीं पुलिस ने दीपिका और उसके पति के छिपने के संभावित ठिकानो की जानकारी जुटाने के लिए उनके करीबियों को हिरासत में लेकर भी पूछताछ की थी। मथुरा पुलिस ने अब बीजेपी पार्षद दीपिका और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital