कोरोना वायरस: प्रदर्शन समाप्त करने की अपील के साथ शाहीन बाग़ पहुंचे पुलिस अधिकारी
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए आज दिल्ली पुलिस के आलाधिकारियों ने शाहीन बाग़ पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से प्रदर्शन स्थगित करने की अपील की। इस दौरान पुलिस ने दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई उस गाइड लाइन का हवाला भी दिया जिसमे किसी भी सामाजिक, धार्मिक या प्रदर्शन के दौरान 50 से अधिक लोगों के इकट्ठे होने पर पाबन्दी लगा दी गई है।
पुलिस अधिकारीयों की बात को प्रदर्शनकारियों ने सुना लेकिन वे प्रदर्शन समाप्त करने की अपील से सहमत नहीं दिखे। खबर लिखे जाने तक प्रदर्शनकारियों को मनाने की कोशिश जारी है।
वहीँ कोरोना के खतरे के मद्देनज़र शाहीन बाग़ में प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के तरीके में बदलाव किया है। ज़मींन पर बैठी प्रदर्शनकारी महिलाओं के लिए लकड़ी की चौकियां लगायी गई हैं। अब तक 94 लकड़ी की चौकियां लगाई जा चुकी हैं, जिससे महिलाओं को ज़मीन पर न बैठना पड़े।
प्रदर्शन में शामिल एक महिला के मुताबिक प्रदर्शन स्थल पर मास्क लगाना अनिवार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही एक चौकी पर सिर्फ दो प्रदर्शनकारियों के बैठने की व्यवस्था रखी गई है। इतना ही नहीं प्रदर्शन स्थल पर बच्चो को साथ लाने की भी मनाही की गई है।
केजरीवाल सरकार द्वारा जारी किये गए आदेश में 50 से अधिक लोगों के जमा होने पर पाबंदी के सवाल पर प्रदर्शनकारी महिला ने कहा कि इस बात की क्या गारंटी है कि 50 से कम लोग जमा होंगे तो कोरोना नहीं फैलेगा और 50 की जगह यदि 60 लोग जमा होंगे तो कोरोना फ़ैल सकता है।
प्रदर्शन में भाग लेने आई एक अन्य महिला ने कहा कि अगर कोरोना फैलने का खतरा है तो सरकार इसके इंतजाम करे, महिला ने सवाल किया कि ‘क्या शाहीन बाग़ के प्रदर्शन के कारण ही कोरोना वायरस देश में फ़ैल रहा है?’
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार द्वारा कल जिला प्रशासन को जारी की गई गाइड लाइन के तहत 50 से अधिक लोगों के इक्क्ठे होने पर पाबंदी लगा दी है। बैठक के बाद जब केजरीवाल से पूछा गया कि शाहीन बाग के प्रदर्शन का क्या होगा?
इस पर उनका कहना था कि किसी भी तरह का धार्मिक, राजनीतिक या सामाजिक प्रदर्शन में भी 50 से ज़्यादा लोगों इकट्ठे नहीं होने चाहिए। हालांकि सीएम ने शादियों को इस नियम से छूट दी है लेकिन उन्होंने अपील जरूर की है कि हो सके तो शादियों की तारीख को आगे बढ़ा दें। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में सभी नाइट क्लब, जिम, स्पा आदि 31 मार्च तक बंद रहेंगे।