नपा अध्यक्ष ने संपूर्ण शहर की तरफ से धनश्री का किया अभिनन्दन

नपा अध्यक्ष ने संपूर्ण शहर की तरफ से धनश्री का किया अभिनन्दन

पांढुर्ना ( गुडडू कावले)। पांढुर्ना शहर का गौरव बढ़ाने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा कु, धनश्री पिता चंद्रशेखर उमाठे, राधा कृष्ण वार्ड निवासी सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत थी। सत्र 2019- 20 के परिणाम की घोषणा के उपरांत 400 में से 391 अंक 97.75 प्रतिशत प्राप्त कर जिले में तीसरे तथा शहर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

रविवार की दोपहर नपा अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल कुमारी धनश्री के निवास स्थान पहुंचे जहांं उन्होंने धनश्री को फूलगुच्छा देकर सत्कार किया और बधाई शुभकामना प्रेषित की साथ ही धनश्री से चर्चा की और संपूर्ण शहर की ओर से अभिनन्दन किया इस अवसर पर श्री दारोकार,चंद्रशेखर उमाठे और परिजन उपस्थित थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital