पीएम मोदी की रैली से पहले तेजस्वी का ट्वीट “उम्मीद है बिहारवासियों सेँ जुड़े मुद्दों बोलेंगे”
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज पीएम नरेंद्र मोदी बिहार में चार रैलियों को संबोधित करेंगे। पहले पीएम मोदी को तीन रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम था लेंकिन बाद में उनके कार्यक्रम में एक और रैली जोड़ी गई है।
पीएम मोदी आज छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उनकी पहली रैली छपरा में आज सुबह 10 बजे और अंतिम रैली बगहा में 3 बजे होगी।
वहीँ पीएम मोदी की रैली से पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि उम्मीद है कि पीएम मोदी बिहारवासियों से जुड़े मुद्दों पर बात करेंगे।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी चूँकि आज बिहार के चुनावी दौरे पर आ रहे है तो बिहारवासियों को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वो सकारात्मकता के साथ केवल और केवल बिहार और बिहारवासियों के जीवन व बेहतरी से संबंधित ज्वलंत मुद्दों, समस्याओं और उनके कार्यकाल में हुए निवारण पर अपना मंतव्य रखेंगे।”
बिहार में दूसरे चरण के चुनाव के लिए अभी राजनैतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी है। राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव प्रतिदिन ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। वहीँ बीजेपी की तरफ से पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी लगातार रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। जनता दल यूनाइटेड के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोकजनशक्ति पार्टी के लिए चिराग पासवान चुनाव प्रचार में पसीना बहा रहे हैं।
गौरतलब है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए तीन चरणों में वोट डाले जाने हैं। पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान हुआ था। दूसरी चरण की सीटों के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होनी है। तीसरे और अंतिम चरण के लिए 7 नवंबर को वोटिंग होगी। चुनाव नतीजों का ऐलान 10 नवंबर को होगा।