हल्दिया में बोलीं ममता बनर्जी: पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया

हल्दिया में बोलीं ममता बनर्जी: पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया

हल्दिया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर देश की अर्थव्यवस्था को तबाह करने का आरोप लगाया है। हल्दिया में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी जल्द ही हल्दिया बंदरगाह को भी बेच देंगे।

बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने हमले जारी रखते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी से लेकर बैंक बंदी तक देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। वे जल्द ही हल्दिया बंदरगाह बेचने के लिए भी कहेंगे।

इससे पहले शु्क्रवार को पूर्व मेदिनीपुर के पटाशपुर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने साफ कर दिया कि वो बंगाल में कभी भी एनआरसी (NRC) लागू होने नहीं देंगी।

बनर्जी ने कहा कि वो बंगाल में एनआरसी को लागू नहीं होने देंगे। बीजेपी की सरकार के पास एनपीआर (NPR) और एनआरसी (NRC) कार्ड है। यदि आप अपने गांव में नहीं रहेंगे, तो परिवार का नाम हटा दिया जाएगा। देश के कई राज्य एनपीआर का काम शुरू हुआ है, लेकिन बंगाल में शुरू नहीं करने दिया गया हैं।

पश्चिम बंगाल में आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी। वे पश्चिम बंगाल के हल्दिया, खेजुरी और पंसकुरा की चुनावी सभाओं में भाग लेंगी। वहीँ पीएम नरेंद्र मोदी भी आज पश्चिम बंगाल में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

खड़गपुर में पीएम मोदी का ममता बनर्जी सरकार पर निशाना:

पश्चिम बंगाल के खड़पुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश निरंतर सिंगल विंडो सिस्टम की तरफ बढ़ रहा है। लेकिन पश्चिम बंगाल में एक अलग तरह का सिंगल विंडो सिस्टम बना दिया गया है। ये सिंगल विंडो है- भाइपो विंडो। पश्चिम बंगाल में इस विंडो से गुज़रे बिना कुछ नहीं हो सकता।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में तृणमूल सरकार ने हर वो काम किया, जो यहां रोज़गार और स्वरोज़गार के अवसरों को रोकने वाला था। तृणमूल के वसूली गिरोहों, सिंडिकेट के कारण अनेक पुराने उद्योग बंद हो गए। यहां सिर्फ एक ही उद्योग चलने दिया गया है- माफिया उद्योग।

पीएम मोदी ने कहा कि हम सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम कर रहे लेकिन पश्चिम बंगाल में दीदी विकास की हर योजना के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई हैं। आपने दीदी पर भरोसा किया, लेकिन दीदी ने आपको दुर्नीति दी, आपके साथ विश्वासघात किया।

पिछले 70 सालों में आपने कांग्रेस के कारनामे देखे हैं, वामदल की बर्बादी को अनुभव किया है और टीएमसी ने आपके सपनों को कैसे चूर चूर किया ये भी आपने देखा। आपने 70 साल तक अनेकों को अवसर दिया हमें 5 साल का मौका दीजिए हम 70 साल की बर्बादी को मिटा कर रख देंगे

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital