खेलो इंडिया के उद्धघाटन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे पीएम मोदी, विरोध का हुआ था एलान

खेलो इंडिया के उद्धघाटन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे पीएम मोदी, विरोध का हुआ था एलान

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 22 जनवरी तक गुवाहाटी में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीसरे संस्करण के उद्धघाटन समारोह में शामिल नहीं होंगे।

गौरतलब है कि नागरिकता कानून को लेकर असम में विरोध प्रदर्शन कर रहे आल असम स्टूडेंट यूनियन ने एलान किया था कि यदि पीएम मोदी खेलो इंडिया कार्यक्रम का उद्धघाटन करने आएंगे तो उनका व्यापक विरोध किया जायेगा।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी अब खेलो इंडिया के उद्धघाटन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम के रद्द होने को आल असम स्टूडेंट यूनियन के विरोध के एलान से जोड़कर देखा जा रहा है, हालाँकि मीडिया रिपोर्ट में एक बीजेपी के वरिष्ठ नेता के हवाले से दावा किया गया है कि पीएम मोदी व्यस्तता के कारण गुवाहाटी में होने वाले खेलो इंडिया कार्यक्रम के उद्धघाटन समारोह में शामिल नहीं होंगे।

गौरतलब है कि पूर्वोत्तर राज्य असम मेंआल असम स्टूडेंट यूनियन के साथ कई छात्र संगठन और सामाजिक संगठन नागरिकता कानून (सीआईए) का विरोध कर रहे हैं। पिछले कई दिनों ने असम की राजधानी गुवाहाटी सहित कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं।

आल असम स्टूडेंट यूनियन नागरिकता कानून को वापस लेने की मांग कर रहा है और इसे कई छात्र एवं सामजिक संगठनों का समर्थन प्राप्त है। वहीँ असम में कांग्रेस और एआईयूडीएफ भी नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर विरोध कर रहे हैं।

असम की राजधानी गुवाहाटी में अभी हाल ही में कांग्रेस ने नागरिकता कानून के विरोध में हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया था। वहीँ नागरिकता कानून के कहिलाफ आयोजित मशाल जुलुस में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए थे।

गौरतलब है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीसरे संस्करण का उद्घाटन समारोह शुक्रवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा। इन खेलों के तीसरे सत्र में लगभग 6800 खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। 3 दिनों तक चलने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ियों के बीच 20 खेलों का आयोजन होगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital