खेलो इंडिया का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, आसू ने किया विरोध का एलान

खेलो इंडिया का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, आसू ने किया विरोध का एलान

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर राज्य असम में नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेलो इंडिया कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

पीएम के कार्यक्रम की जानकारी मिलने के बाद आल असम स्टूडेंट यूनियन (आसू)ने एलान किया है कि यदि पीएम मोदी खेलो इंडिया का उद्घाटन करने आएंगे तो इसका बड़े स्तर पर विरोध किया जाएगा। गौरतलब है कि आसू नागरिकता कानून का विरोध कर रहा है।

नागरिकता संशोधन विधेयक पास होने बाद ही आल असम स्टूडेंट यूनियन (आसू) के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर आये थे और असम में आज भी विरोध प्रदर्शन जारी हैं।

आसू अध्यक्ष डी कुमार नाथ ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच पांच जनवरी को गुवाहाटी में होने वाले टी-20 मैच और 10 जनवरी से 22 जनवरी तक चलने वाले ‘खेलो इंडिया’ पर संगठन करीबी नजर बनाए हुए है।

उन्होंने कहा, संशोधित नागरिकता कानून आने के बाद प्रधानमंत्री पहली बार राज्य में संभवत: आने वाले हैं। अगर वह ‘खेलो इंडिया’ में आएंगे तो व्यापक तौर पर विरोध प्रदर्शन होगा। हालांकि, उन्होंने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा की पुष्टि होने के बाद आने वाले दिनों में इसकी जानकारी साझा की जाएगी।

नाथ ने कहा, मोदी और भाजपा असम को बर्बाद करने की योजना बना रहे हैं लेकिन हम चुप नहीं बैठेंगे। सीएए के खिलाफ लंबी लड़ाई होगी। हम सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं और हमारा इसमें पूरा विश्वास है। लोकतांत्रिक लड़ाई भी साथ-साथ चलती रहेगी।

वहीँ नागरिकता कानून को तुरंत वापस लिए जाने की मांग के साथ आसू के मुख्य सलाहकार एस कुमार भट्टाचार्य ने कहा कि इस आंदोलन से लोगों का ध्यान हटाने की सरकार की कोशिशों का संगठन अवलोकन करेगा।

छात्र नेताओं ने कहा कि जब तक सरकार नागरिकता कानून को वापस नहीं ले लेती तब तक इसका विरोध जारी रहेगा। इतना ही नहीं छात्र नेताओं ने इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ने के लिए भी तैयार होने की बात कही।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital