जम्मू कश्मीर के अहम मुद्दों पर 24 जून को सर्वदलीय बैठक करेंगे पीएम मोदी

जम्मू कश्मीर के अहम मुद्दों पर 24 जून को सर्वदलीय बैठक करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से जुड़े अहम मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जून को सर्वदलीय बैठक करेंगे। यह बैठक दिल्ली में होगी जिसमें कश्मीर के प्रमुख नेताओं के साथ- साथ कई और बड़े नेताओं को शामिल किये जाने की चर्चा है।

सूत्रों की माने तो इस बैठक के संबंध में प्रधानमंत्री ने कश्मीरी पार्टियों को आमंत्रण भेजा गया है। हालांकि अभी तक जम्मू कश्मीर के नेताओं की तरफ से कोई बयान नहीं आया है जिससे अंदाजा लगाया जा सके कि पीएम मोदी की सर्वदली बैठक में कश्मीर की कौन सी पार्टियां शामिल होंगी कौन सी नहीं होगी।

वहीँ माना जा रहा है कि सर्वदलीय बैठक के माध्यम से जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर आम राय कायम करने की कोशिश की जा सकती है। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराये जाने के लिए पिछले कुछ दिनों से चर्चा गर्म है।

इतना ही नहीं राज्य में विकास कार्यो को गति देने के उद्देश्य से भी इस बैठक में चर्चा हो सकती है। इससे पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से गृह मंत्रालय में मुलाकात की थी।

इस मुलाकात के बाद आयोजित बैठक में गृहमंत्री अमित शाग ने कश्मीर में विकास और सुरक्षा को लेकर समीक्षा की थी। इस बैठक में उन्होंने कश्मीर और उसके विकास पर जोर दिया और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि हर नागरिकों तक सरकार की योजनाएं पहुंचे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital