लॉकडाउन के बीच कल सुबह 9 पीएम मोदी देंगे राष्ट्र के नाम संदेश

लॉकडाउन के बीच कल सुबह 9 पीएम मोदी देंगे राष्ट्र के नाम संदेश

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोने के लिए लागू किये गए लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी शुक्रवार प्रातः 9 बजे देश को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी कोरोना को लेकर एक वीडियो संदेश भी जारी करेंगे। इससे पहले गुरूवार को पीएम मोदी ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉफेंसिंग पर बात की।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये हुई इस बैठक में प्रदेशो में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती तादाद को लेकर भी बात हुई। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में लॉकडाउन के हालातों को लेकर भी चर्चा हुई।

सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में पीएम ने कोरोना से लडने में राज्यों को दिया हर मुमकिन मदद का भरोसा देते हुए कहा कि पूरे देश को एकजुट होने की जरुरत है।

सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में 15 अप्रेल को समाप्त होने वाले लॉकडाउन को लेकर भी चर्चा की। बैठक में इस बात पर भी विचार विमर्श हुआ कि लॉकडाउन को समाप्त किये जाने के बाद कौन कौन से एहतियात बरते जाएँ और इन एहतियातों को देश की जनता से कैसे पालन कराया जाए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital