चीन मामले में कल होगी सर्वदलीय बैठक, सोनिया, ममता, अखिलेश सहित ये नेता होंगे शामिल

चीन मामले में कल होगी सर्वदलीय बैठक, सोनिया, ममता, अखिलेश सहित ये नेता होंगे शामिल

नई दिल्ली। लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिको के साथ हिंसक झड़पों में 20 भारतीय सैनिको के शहीद होने के बाद विपक्ष द्वारा लगातार सरकार पर हमले किये जा रहे हैं। इस बीच कल (शुक्रवार) को इस मामले में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।

इस बैठक में आम आदमी पार्टी सहित कुछ दलों को आमंत्रित नहीं किया गया है। अहम कारण है कि पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई इस सर्वदलीय बैठक में सिर्फ उन्ही दलों को आमंत्रित किया गया है जिनके पांच या उससे अधिक सांसद हैं।

आम आदमी पार्टी को सर्वदलीय बैठक में शामिल न किये जाने पर पार्टी ने नाराज़गी ज़ाहिर की है। आप के सांसद संजय सिंह ने कहा कि केंद्र में एक अजीब अहंकार ग्रस्त सरकार चल रही है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार है। पंजाब में मुख्य विपक्षी पार्टी है। 4 सांसद हैं, लेकिन किसी महत्वपूर्ण विषय पर भाजपा को आप की राय नहीं चाहिये।

सर्वदलीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा विपक्ष के कई दलों के नेता भाग लेंगे। इसमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, तृणमूल कांग्रेस नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, तेलगु देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू, जेएमएम नेता हेमंत सोरेन, शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान, टीआरएस के प्रमुख और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव, बीजू जनता दल के अध्यक्ष और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डीएमके के अध्यक्ष एमके स्टालिन और वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी आदि शामिल होंगे।

सर्वदलीय बैठक से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी विपक्षी पार्टी के अध्यक्षों से बात की है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती और कई अन्य नेताओं से बात की है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital