कोरोना: पीएम मोदी ने सोनिया, मनमोहन और अखिलेश सहित विपक्ष के नेताओं से की बात

कोरोना: पीएम मोदी ने सोनिया, मनमोहन और अखिलेश सहित विपक्ष के नेताओं से की बात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विपक्ष के नेताओं से फोन पर बात की। विपक्ष के नेताओं से बातचीत में पीएम मोदी ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाये गए कदमो की जानकारी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रतिभा पाटिल, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा के अलावा विपक्षी नेता और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सपा नेता मुलायम सिंह यादव, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव, एमके स्टालिन और प्रकाश सिंह बादल से भी बात की।

इससे पहले, पीएम ने वैश्विक नेताओं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज पेरेज-कास्टजॉन के साथ भी टेलीफोन पर बातचीत की।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से भी 2 अप्रैल को बात की थी। इस बातचीत में राज्यों ने केंद्र सरकार से मेडिकल किट, बकाया पैसे के साथ ही आर्थिक मदद की मांग की थी।

मुख्यमंत्रियों से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम कोशिश कर रहे हैं कि राज्य सरकारों से बेहतरीन समन्वय स्थापित किया जा सके, क्योंकि कोरोना की लड़ाई हम सबको मिलकर लड़नी है।

गौरतलब है कि श में कोरोना महामारी से संक्रमितों की संख्या तीन हज़ार के पार हो गई है। जबकि पिछले 24 घण्टे में 505 नए मामले सामने आए हैं। अब तक इस घातक वायरस की वजह से देश में 83 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घण्टे में 505 नए मामले सामने आने के बाद कोविड19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3577 तक पहुंच गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital