सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए लद्दाख पहुंचे पीएम मोदी

सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए लद्दाख पहुंचे पीएम मोदी

नई दिल्ली। चीन के साथ सीमा पर तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जमीनी सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए सुबह अचानक लद्दाख पहुंचे। उनके साथ चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी मौजूद थे।

इस दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पीएम के साथ नहीं हैं। वहीँ कई मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि मोदी सुबह करीब साढ़े नौ बजे लेह पहुंचे।

प्रधानमंत्री ने निमू में एक अग्रिम स्थल पर थलसेना, वायुसेना एवं आईटीबीपी के कर्मियों से बात की हैं। पीएम मोदी के इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी इस यात्रा की तस्वीर भी शेयर की गई है।

इससे पहले खबर थी कि शुक्रवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस बिपिन रावत के साथ लेह जाएंगे और 14 कॉर्प्स के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। लेकिन गुरुवार को अचानक खबर आई कि राजनाथ सिंह का दौरा स्थगित कर दिया गया है, कारणों को लेकर अटकलें चल रही थीं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी के जाने के फैसले की वजह से राजनाथ सिंह का दौरा टल गया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital