आज पीएम मोदी ले सकते हैं लॉकडाउन पर फैसला

आज पीएम मोदी ले सकते हैं लॉकडाउन पर फैसला

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण को लेकर देश में लागू किये गए लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रेल को रात 12 बजे समाप्त हो रही है। देश के दो राज्यों ओडिशा और पंजाब में लॉकडाउन को 30 अप्रेल तक बढ़ा दिया है। वहीं कई अन्य राज्य भी लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि लॉकडाउन आगे बढ़ाये जाने को लेकर आज मुख्यमंत्रियों से बातचीत के बाद फैसला लिया जाएगा।

कई राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और दिल्ली में कोरोना संक्रमित मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। हालांकि मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई इलाको को सील करके सेनेटाइज की प्रक्रिया शुरू की गई है।

उत्तर प्रदेश में सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमित आगरा और नोएडा से सामने आये हैं। नोएडा, गाज़ियाबाद के कुछ इलाको को पूरी तरह सील करके सेनेटाइज किया जा रहा है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है और 1035 नए मामले सामने आये हैं। वहीँ कोरोना संक्रमण से 40 लोगों की मौत हो गई है। वहीँ अब कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर 7447 हो गई है।

वहीं कोरोना मरीजों की संख्या 17 लाख पर पहुंच रही है। सबसे ज्यादा संक्रमण अमेरिका में फैल रहा है। वहां संक्रमितों की संख्या 502,879 पर पहुंच गई जबकि मरने वालों की संख्या 18,747 हो चुकी है।

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण से हुई ताबड़तोड़ मौते:

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, शुक्रवार तक कोरोना संक्रमण के मामले दुनियाभर में 16,01,018 हो गए थे। वायरस के कारण अब तक 95,718 लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि 3,54,972 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके थे। अकेले अमेरिका में कोरोना वायरस से कुल 4,65,750 लोग संक्रमित थे। संक्रमण की वजह से 16,684 लोगों की मौत हो गई। अमेरिका में सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले न्यूयॉर्क में आए। हालांकि मौत के आंकड़ों के हिसाब से इटली अभी भी सबसे भयावह स्थिति में है। इटली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,43,626 हैं। चीन में भी 42 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक कुल 4,65,750 लोग संक्रमित हैं। वायरस संक्रमण के कारण 16,513 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले न्यूयॉर्क में आए हैं। यहां 5,150 लोगों की मौत हुई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital