मुख्यमंत्रियों से बातचीत के बाद लॉकडाउन पर निर्णय लेंगे पीएम मोदी
नई दिल्ली। आज वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई सर्वदलीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने संकेत दिए कि देश में लागू किये गए 21 दिनों के लॉकडाउन को अभी आगे बढ़ाया जा सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि सभी इससे सहमत नहीं हैं कि 14 अप्रेल को लॉकडाउन खोला जाए।
हालांकि पीएम मोदी ने यह भी कहा कि राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत के बाद लॉकडाउन खोलने पर फैसला लिया जाएगा लेकिन यह मुश्किल प्रतीत हो रहा है कि लॉकडाउन को जल्द ही खत्म किया जा सके। पीएम मोदी 11 अप्रेल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे।
सर्वदलीय बैठक में लॉकडाउन पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से पहले और उसके बाद का जीवन बिल्कुल भी एक सा नहीं रहेगा। उन्होंने राजनेताओं से कहा कि कोरोना वायरस के खत्म होने के बाद कई व्यावहारिक, सामाजिक और व्यक्तिगत बदलाव होंगे।
गौरतलब है कि सर्वदलीय बैठक में उन पार्टियों के नेताओं ने भाग लिया जिनके पांच से अधिक सांसद हैं। इनमे कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, एआईएडीएमके, अकाली दल, वाईएसआर कांग्रेस, शिव सेना, डीएमके, एनसीपी, सीपीआईएम, लोकजनशक्ति पार्टी, जनता दल यूनाइटेड, बीजू जनता दल आदि दलों के नेताओं ने भाग लिया।
सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों के नेताओं ने पीएम मोदी के समक्ष 5 मांगे रखीं हैं। इनमे इसमें राज्य एफआरबीएम राजकोषीय सीमा को 3 से 5 फीसदी करने, राज्यों को उनका बकाया देने, राहत पैकेज को जीडीपी के एक फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी करने, कोरोना टेस्ट को फ्री करने और पीपीई समेत सभी मेडिकल इक्विपमेंट को मुहैया कराने की मांग शामिल है।
बैठक में सत्ता पक्ष की तरफ से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, थावरचंद गहलोत, अमित शाह, प्रह्लाद जोशी, अर्जुनराम मेघवाल, वी. मुरलीधरन, नरेंद्र तोमर और निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहे।
ठक में विपक्षी दलों के नेताओं में टीएमसी की ओर से टीआर बालू, कांग्रेस की ओर से गुलाम नबी आजाद और अधीर रंजन चौधरी, टीआरएस की ओर से नम्मा नागेश्वर राव और के केशवा राव, सीपीआईएम की ओर से ई करीम, टीएमसी की ओर से सुदीप बंदोपाध्याय, शिवेसना की ओर से विनय राउत और संजय राउत, एनसीपी की ओर से शरद पवार, एसपी की ओर से राम गोपाल यादव, बीएसपी की ओर से दानिश अली और सतीश मिश्रा, वाईएसआर कांग्रेस की ओर से विजयसाईं रेड्डी और मिधुन रेड्डी, बीजेडी की ओर से पिनाकी मिश्रा और प्रसन्ना आचार्य ने भाग लिया।