कोरोना को लेकर एक्शन में केंद्र सरकार, पीएम ने की उच्च स्तरीय बैठक

कोरोना को लेकर एक्शन में केंद्र सरकार, पीएम ने की उच्च स्तरीय बैठक

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव, डॉ. विनोद पॉल सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

माना जा रहा है कि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु सहित कई राज्यों में प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मामलो की तादाद को देखते हुए केंद्र सरकार कुछ बड़े कदम उठाने का एलान कर सकती है।

कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच कई राज्यों में स्कूल, कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। महाराष्ट्र के नागपुर, पुणे सहित कई शहरो में रात्रि का कर्फ्यू लगाया गया है और राज्य के लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के प्रयास किये जा रहे हैं।

वहीँ भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 93,249 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,24,85,509 हुई। 513 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,64,623 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,91,597 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,16,29,289 है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस वैक्सीन की कुल 7.5 करोड़ डोज़ लगाई जा चुकी हैं। 6.5 करोड़ से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है, जबकि एक करोड़ से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,81,25,908 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,66,716 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital