दिल्ली: पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय मिला पॉजिटिव, 72 लोग क्वारंटाइन

दिल्ली: पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय मिला पॉजिटिव, 72 लोग क्वारंटाइन

नई दिल्ली। दिल्ली में पिज़्ज़ा की डिलीवरी करने वाले युवक में कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाए जाने के बाद 17 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है और 72 लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है।

उक्त युवक ने दिल्ली के हौजखास और मालवीय नगर इलाके के पिज़्ज़ा की डिलीवरी की थी। पिज्जा बॉय के कोरोना पॉजिटिव मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने इसके संपर्क में आए साउथ दिल्ली के हौज खास और मालवीय नगर के 72 लोगों को क्वारेंटाइन केंद्र में रखने का आदेश दिया है।

साउथ दिल्ली जिले के डीएम बीएन मिश्रा ने बताया कि डिलिवरी ब्वॉय के संपर्क में 72 लोग आए थे। अभी तक इन लोगों का टेस्ट नहीं किया गया है। सभी लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। अगर इन लोगों में कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो इनकी जांच की जाएगी। अधिकारियों ने इन सभी 72 लोगों की पहचान गुप्त रखी है।

दिल्ली में कंटेनमेंट जोन में आने वाले इलाको में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। खाने पीने लिए होम डिलीवरी का ऑप्शन रखा गया है। कोरोना पॉजिटिव मिले डिलीवरी बॉय ने लोगों से मिले ऑर्डर के बाद घरो में पिज़्ज़ा की डिलीवरी की थी।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक एक पिज्ज़ा डिलीवरी बॉय कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, उसके लिंक में जितने भी लोग थे उनमें से 17 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है और 72 लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital