अपने विधायकों के साथ कांग्रेस के वॉर रूम पहुंचे पायलट

अपने विधायकों के साथ कांग्रेस के वॉर रूम पहुंचे पायलट

नई दिल्ली। आज दिन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद अब राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट 12 गुरुद्वारा रकाबगंज स्थित कांग्रेस के वार रूम पहुँच गए हैं। उनके साथ उनके समर्थक विधायक भी मौजूद हैं।

अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल यहाँ पहले से मौजूद थे वहीँ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अभी अभी पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि आज दिन में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से सचिन पायलट की हुई बातचीत को आधिकारिक तौर पर अमलीजामा पहनाने के लिए यह बैठक बुलाई गई है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक पायलट समर्थक विधायकों से पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल बात करेंगे। सूत्रों ने कहा कि सचिन पायलट की शिकायतों को दिन में राहुल और प्रियंका सुन चुके हैं अब विधायकों की शिकायतों पर भी चर्चा होगी।

सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रवैये को लेकर सचिन पायलट समर्थक विधायकों की भी कुछ शिकायते हैं। इन शिकायतों के निवारण के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई गई है।

माना जा रहा है कि यह बैठक सम्पन्न होने के बाद सचिन पायलट आधिकारिक तौर पर मीडिया के समक्ष पेश होंगे और पत्रकारों को पार्टी में वापसी का संदेश देंगे।

इस बीच पायलट समर्थक विधायक भंवर लाल शर्मा वापस लौट आये हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की है तथा एक अन्य विधायक बृजेन्द्र ओला दिल्ली से जयपुर रवाना हो गए हैं। भंवर लाल शर्मा से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि घर का मामला घर में हल हो गया है।

भंवर लाल शर्मा ने इस बात का खंडन किया कि उन्हें अन्य विधायकों के साथ रोक कर रखा गया था। सचिन पायलट कैंप के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई कैंप नहीं था। मैं अपनी मर्जी से गया था और अपनी मर्जी से वापस आया हूँ।

कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा ने कहा कि मैंने पार्टी नहीं छोड़ी थी, वहीँ सचिन पायलट के सवाल पर भंवर लाल शर्मा ने कहा कि वह अपने बारे में खुद बताएंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital