भाजपा की रथ यात्रा पर रोक लगाने के लिए कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका

भाजपा की रथ यात्रा पर रोक लगाने के लिए कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुरू की जाने वाली रथ यात्रा के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। इस याचिका में मांग की गई है कि कोरोना महामारी और राज्य की कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए बीजेपी को रथ यात्रा की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

एडवोकेट राम प्रसाद सरकार द्वारा दायर की गई इस याचिका में कहा गया है कि भाजपा कुल पांच रथ यात्राएं निकालना चाहती है, जिससे राज्य में कानून-व्यवस्था बिगड़ने का अंदेशा है।

इतना ही नहीं याचिका में यह भी कहा गया है कि पांच रथ यात्राओं के निकलने से स्थानियो लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए बीजेपी को रथ यात्राएं निकालने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। इस याचिका पर कलकत्ता हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होने की संभावना है।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में पांच रथ यात्राएं निकालने का फैसला किया है। इन 5 रथ यात्राओं में यात्रा की शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 6 फरवरी को नवद्वीप से करेंगे। वहीं, कूचबिहार में यात्रा की शुरुआत 11 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने 5 रथ यात्राओं के ज़रिये पूरा प्रदेश कवर करने की योजना बनाई है।

एक सप्ताह के अंदर हो सकता है चुनावो का एलान:

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अगले एक सप्ताह में चुनाव आयोग चुनाव कार्यक्रम का एलान कर सकता है। चुनाव का समय करीब आते देख राज्य में सभी पार्टियां अपनी चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं। तृणमूल कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राज्य की सभी सीटों पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं और जल्द ही उनका एलान कर दिया जाएगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital