अब इस बीजेपी सांसद की डिग्री पर संदेह के बादल, कोर्ट में याचिका

अब इस बीजेपी सांसद की डिग्री पर संदेह के बादल, कोर्ट में याचिका

रांची। झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की एमबीए की डिग्री को लेकर सूचना का अधिकार (आरटीआई) के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से मांगी गई जानकारी पर जबाव मिलने के बाद झगरखंड उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है। जिसमे दावा किया गया है कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे द्वारा अपने चुनावी हलफनामे में अपनी शिक्षा को लेकर गलत जानकारी दी गई है।

जमशेदपुर के रहने वाले दानिश नामक सामाजिक कार्यकर्त्ता ने अपनी याचिका में कहा है कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने वर्ष 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए दिए गए चुनावी हलफनामे में अपनी शिक्षा के ब्यौरे में खुद को दिल्ली विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से एमबीए बताया है।

वहीँ जब इस मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय से सूचना के अधिकार (आरटीआई) से जानकारी मांगी गई तो बताया गया कि निशिकांत दुबे नामक किसी व्यक्ति को दिल्ली विश्वविद्यालय से मैनेजमेंट की डिग्री नहीं प्रदान की गई है।

याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कोर्ट से निशिकांत दुबे की एमबीए डिग्री की सीबीआई से जांच कराने और उनकी लोकसभा की सदस्यता को रद्द करने की मांग की है। इतना ही नहीं याचिकाकर्ता ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ सीबीआई को मामला दर्ज करने का आदेश जारी करने की मांग भी की है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital