ट्रंप की सलाह पर अमेरिका के दो दर्जन से अधिक लोगों ने पी लिया डेटोल और ब्लीच

ट्रंप की सलाह पर अमेरिका के दो दर्जन से अधिक लोगों ने पी लिया डेटोल और ब्लीच

नई दिल्ली। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस में कोरोना खत्म करने के लिए कीटनाशकों को इजेक्ट किये जाने की सलाह दिए जाने के बाद अमेरिका में करीब 30 लोगों द्वारा डेटोल और ब्लीच पीये जाने का मामला प्रकाश में आया है।

हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान के तुरंत बाद कीटाणुनाशक बनाने वाली कम्पनी लाइजोल और डेटोल ने राष्ट्रपति ट्रंप की सलाह पर सवाल उठाते हुए कहा था कि कृपया इन्हें न पीयें, ये सेहत के लिए काफी खतरनाक हैं, इनसे मौत भी हो सकती है।

कंपनी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया था कि ऐसी कोई रिसर्च सामने नहीं आई है जिसमें ये दावा किया गया हो कि उनके प्रोडक्ट कोरोना के इलाज में सहायक है।

हालांकि सवालो से घिरने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी सलाह से यूटर्न ले लिया। उन्होंने शुक्रवार को संवाददाताओं के सवालो के जबाव देते हुए कहा कि सभी गंभीर बातें नहीं थीं वो सिर्फ पत्रकारों के साथ मजाक कर रहे थे। ट्रंप ने कहा कि वह ऐसे रोगाणुनाशक के बारे में पूछ रहे थे जिसे सुरक्षित तरीके से लोग अपने हाथों पर मल सकें।

वहीँ ट्रंप की सलाह के बाद महज 18 घंटे में ही 30 ऐसे मामले सामने आये हैं, जिन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप की सलाह को सच मानते हुए ब्लीच, डेटॉल या लाइजॉल पी लिया। अकेले न्यूयॉर्क शहर के हेल्थ डिपार्टमेंट के अंतर्गत आने वाले जहर नियंत्रक केंद्र के पास ऐसी कॉल्स आने के बाद लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital