चुनाव से पहले जनसंपर्क करने निकले नीतीश के विधायक को घंटो घेरकर रखा
पटना ब्यूरो। बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार से जनता की नाराज़गी अब ज़मीन पर दिखने लगी है। नाराज़ जनता ने कुशेश्वरस्थान के जेडीयू विधायक शशिभूषण हजारीको दूसरी बार बंधक बना लिया। इस बार जनता ने विधायक शशिभूषण हजारी को कई घंटो तक घेर कर रखा।
शशिभूषण हज़ारी को इस बार कुशेश्वरस्थान के ब्रह्मपुर गाँव में लोगों ने रोककर नारेबाजी की और उन्हें गाडी से उतार लिया। इसके बाद गाँव के लोगों ने विधायक शशिभूषण को जमकर खरी खोटी सुनाई।
इतना ही नहीं इस बीच विधायक शशिभूषण हजारी ने वहां से निकलने की कोशिश की लेकिन गाँव के लोगों ने उन्हें चारो तरफ से घेर लिया और घंटो तक बंधक बनाकर रखा।
इस दौरान ग्रामीणों ने शशिभूषण से सैकड़ो सवाल किये। इतना ही नहीं शशिभूषण के आश्वासन दिए जाने के बाद भी गाँव के लोग शांत नहीं हुए और नीतीश सरकार,जेडीयू और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारे लगाए।
गाँव के लोग बाढ़ में सरकार की तरफ से कोई मदद न मिलने से नाराज़ थे। गाँव के लोगों का कहना है कि इतनी परेशानियों में भी विधायक शशिभूषण एक बार भी गाँव में नहीं झांके।
बीजेपी सांसद का भी हो चूका है विरोध:
गौरतलब है कि इससे पहले हाल ही में महारागंज से बीजेपी सांसद को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा था। सांसद के कार्यक्रम में जमकर विरोध जता रहे लोगों और सांसद समर्थको के बीच जमकर कुर्सी चली थीं। इस दौरान किसी तरह से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल वहां से जान बचाकर भागे थे।