उन्नाव रेप पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे मंत्रियों और बीजेपी सांसद का हुआ विरोध
उन्नाव। उन्नाव में रेप पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों और बीजेपी सांसद साक्षी महाराज को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा।
जनता के विरोध और गुस्से के बीच बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि “मैं और मेरी पार्टी पीड़िता के परिजनों के साथ हैं, मैं संसद में भी इस प्रकरण पर मुखर रहा। आरोपी गिरफ्तार होंगे, एक भी आरोपी नहीं बचेगा, उन्नाव का नाम बदनाम हो चुका है।”
उत्तर प्रदेश की मंत्री कमल रानी वरुण ने उन्नाव रेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात के बाद कहा कि जिलाधिकारी आर्थिक मदद के रूप में पीड़ितों के परिजनों को 25 लाख रुपये देंगे, साथ ही परिवार की मांग के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें घर भी मुहैया कराया जाएगा।
इससे पहले ज़िंदगी और मौत से जूझ रही रेप पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गयी। सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुनील गुप्ता ने कहा कि ऑटोप्सी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि उन्नाव रेप पीड़िता की मौत ज्यादा जल जाने की वजह से हुई। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम के दौरान जहर या घुटन का कोई संकेत नहीं मिला।
गौरतलब है कि गुरुवार को उन्नाव रेप पीड़िता को आरोपियों ने जला दिया था। इसके बाद उसे 90 फीसदी जली हुई हालत में उपचार के लिए एयर लिफ्ट कर गंभीर हालत में उपचार के लिए दिल्ली लाया गया, जहां उपचार के दौरान शुक्रवार की देर रात पीड़िता ने दम तोड़ दिया।
अहम सवाल है कि रेप पीड़िता की मौत पर आंसू बहाने का नाटक करने पीड़ित परिवार के घर पहुंचे बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने अभी हाल ही में बंद रेप आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को जन्मदिन की बधाई दी थी।
इससे पहले आज दिल्ली से लखनऊ तक उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुई घटना के विरोध में प्रदर्शन हुए। लखनऊ में कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने लाठ चार्ज किया जिसमे कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है।
वहीँ दिल्ली में इंडिया गेट से राजघाट तक कई स्थानों पर प्रदर्शन हुए। दिल्ली में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर केनन का इस्तेमाल किया। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाये हैं।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उन्नाव रेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। प्रियंका गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है लेकिन उन्होंने राज्यों को महिलाओं के लिए कोई स्थान नहीं है में बदल दिया है।