कमलनाथ बोले, “10 तारीख को प्रदेश की जनता मनाएगी दिवाली”

कमलनाथ बोले, “10 तारीख को प्रदेश की जनता मनाएगी दिवाली”

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के लिए कल हुए उपचुनाव परिणाम 10 नवंबर को आएंगे लेकिन इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि 10 नवंबर को मध्य प्रदेश की जनता दिवाली मनाएगी।

कमलनाथ ने मंगलवार को पत्रकारो से बात करते हुए मध्य प्रदेश के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मतदाता समझदार हैं, वे सब जानते हैं। यह चुनाव कांग्रेस – बीजेपी का नहीं था। बल्कि सच्चाई और झूठ के बीच था। यह चुनाव मध्य प्रदेश के सम्मान का चुनाव था।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इन चुनावों में गुमराह व घोषणाओं की राजनीति जमकर खेली लेकिन हमारे मतदाताओं ने बीजेपी की ध्यान मोड़ने की इस राजनीति को पूरी तरह समझ लिया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनाव में मतदान का जो प्रतिशत बढ़ा है, यह भी भाजपा के लिये एक संकेत है। किस प्रकार से लोगों में मतदान का इतना उत्साह था, यह भी बीजेपी को वास्तविकता बता रहा है, दिशा दिखा रहा है।

कमलनाथ ने आगे कहा कि बीजेपी ने अंतिम 3 दिनों में सभी चीजों का उपयोग किया, प्रशासन का, पुलिस का, पैसों का, शराब का। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग में शिकायत कर मांग की है कि सुमावली व मेहगांव में रीपोलिंग करवाई जाए जहां बूथों पर जहां गोलियां चली हैं, हिंसा हुई है, फर्जी और बोगस मतदान हुआ है।

उन्होंने कहा कि हिंसा की घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि भाजपा कितनी बौखलाई हुई है। मुझे उम्मीद है कि 10 तारीख को आश्चर्यजनक परिणाम आएंगे और मध्य प्रदेश की जनता की दिवाली मनेगी।

ईवीएम की सुरक्षा करेंगे कांग्रेस कार्यकर्त्ता:

कमलनाथ ने कहा कि ईवीएम की सुरक्षा में हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई जाएगी। बीजेपी तो 10 तारीख तक हर हथकंडे अपनाने का पूरा प्रयास करेगी लेकिन हम सचेत हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के इलाको में कम मतदान को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि 10 तारीख के बाद सिंधिया जी आरोप लगाएंगे कि उनके जो लोग हारे हैं, वह बीजेपी के कारण हारे हैं और बीजेपी आरोप लगाएगी कि उनकी हार सिंधिया के कारण हुई है।

उन्होंने कहा कि जिन सीटों पर मतदान का प्रतिशत कम रहा है, उसकी हम जानकारी ले रहे हैं। बीजेपी के जीत के दावों के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी के तमाम नेता अगले सात दिन तक विक्ट्री साइन दिखाएंगे लेकिन सच्चाई वे भी जानते हैं और उन्हें गुमराह करने वाले भी बहुत लोग घूम रहे हैं। 10 तारीख को प्रदेश की जनता दिवाली मनाएगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital