पांढुर्नावासियो ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के अवसर पर मनाया जश्न

पांढुर्नावासियो ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के अवसर पर मनाया जश्न

पांढुर्ना(गुड़डू कावले): अयोध्या में सैकडो वर्षो से भारतवासियो और शहरवासियो को बड़ी बेसब्री से इंतजार था कि हमारे आराध्य श्री रामजी अब अपने निर्धारित स्थान पर विराजेंगे।

5 अगस्त 2020 दिन बुधवार की सुबह प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा मंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने के अवसर पर शहरवासियों ने जश्न मनाया और जय श्रीराम के नारे लगाकर श्री राम की आराधना कर एक दूसरेे का मुंह मीठा किया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पंचशील चौक स्थित कार्यालय में श्री राम जानकी फोटो पर फूल माला दीप प्रज्वलित कर जश्न मनाया, साथ ही विश्वहिंदू परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष सुधाकर राव बांबल के निवास पहुंचे। बता दें कि सन 1989 का वह दिन जो हिंदू परिषद द्वारा रामशिला पुजन कार्यक्रम का शहर मे आयोजन किया गया था तब शहरवासीयो को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था।

भाजपा नेताओं ने विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष रहे सुधाकरराव बांबल का शाल श्री फल से अभिनंदन किया। इस अवसर पर नगर मंडल भाजपा के अध्यक्ष राजू रेवतकर नपा अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल,नपा उपाध्यक्ष अरुण भोसले सतीश बांबल,रवि बावनकर, रामेश्वर खोड़े नाना तिव्सकर,राजेश जैसवाल,पिंटू महेंद्र लाल,माधव पाटिल,पंकज नाईक,राम बालपांडे,पंकज कलबे,नीलेश घोड़े,सुभाष हाटेकर,नितिन बेहुने आदि कार्यकर्ता गणमान्य लोग उपस्थित थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital