रूपावास गांव में अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन

रूपावास गांव में अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन

पाली। अयोध्या में आज राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम के आयोजन के अवसर पर देशभर में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में गांव रूपावास में भाजपा नेता हरीभाई पटेल के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा गुंदोज मण्डल अध्यक्ष गणेश पटेल व उपाध्यक्ष विरेन्द्रसिंह मादड़ी की अध्यक्षता में अयोध्या राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम को लाइव देखकर रूपावास गांव में कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।

इस अवसर पर भाजपा नेता हरीभाई पटेल और विरेन्द्रसिंह मादड़ी ने पांच-पांच पौधें लगाकर रख-रखाव करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में पाली जिला परिषद सदस्य श्रीदेवी पटेल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पायल व कविता पटेल, महिला मोर्चा सदस्य नाजू देवी, दिलीप पटेल, विजयसिंह, सूरजसिंह आदि मौजूद रहे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital