सड़क के विवाद में दबंगों द्वारा पीटे गये प्रधान पति की ईलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी

बदायूं। जनपद में अपराधी बेखौफ है, पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी पुलिस अपराध रोकने में नाकाम साबित हो रही है। इसी क्रम में कुछ दिन पहले हुऐ सड़क निर्माण के विवाद में गाँव के दबंगों ने प्रधानपति को इतना पीटा कि उसकी ईलाज के दौरान एक प्राईवेट अस्पताल में मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है की कुछ दिन पहले उघैती थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत गंदरोली के प्रधान पति गाँव में सड़क निर्माण करा रहे थे। उसी दौरान गाँव के दबंग यासीन अकीन अबरार और इरफान का प्रधानपति लालाराम से कहा सुनी हो गयी। इसी दौरान चारो आरोपियों ने प्रधानपति लालाराम को चाकुओं से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
परिजनों ने घायल हुए लाला राम को ईलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। बाद में प्रधानपति लालाराम ने एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसने दम तोड़ दिया।
मौत की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की धारायें बड़ा कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। वही सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिल्सी के एक छुट भईया नेता की भी भूमिका सवालों के घेरे में है।