डीएम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले एसडीएम सस्पेंड
लखनऊ ब्यूरो। जहाँ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के दावे कर रही हैं वहीँ दूसरी तरफ प्रतापगढ़ में एक एसडीएम ने अपने ही जिले के जिलाधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
जिलाधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के एसडीएम विनीत उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक उनके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाही करते हुए उन्हें सस्पेंड किया गया है। इस पूरे मामले की जांच के आदेश भी दिए गए हैं। मामले की जांच कमिश्नर को सौंपी गई है।
इससे पहले आज प्रतापगढ़ में तैनात एसडीएम विनीत उपाध्याय ने जिले के तमाम बड़े अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए डीएम आवास में धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे एसडीएम विनीत उपाध्याय का आरोप है कि लालगंज के एक स्कूल की सही रिपोर्ट लगाने के लिए उन पर दबाव बनाया गया था।
ईमानदार छवि के लिए मशहूर पीसीएस अधिकारी विनीत उपाध्याय ने प्रतापगढ़ के डीएम रूपेश कुमार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। विनीत उपाध्याय डीएम आवास पर ज़मीन पर ही धरना देने के लिए बैठ गए।