पवार का केंद्र पर हमला: राजनीतिक फायदे के लिए सरकारी एजेंसियों का हो रहा दुरूपयोग

पवार का केंद्र पर हमला: राजनीतिक फायदे के लिए सरकारी एजेंसियों का हो रहा दुरूपयोग

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को केंद्र सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि सीबीआई, ईडी, आईटी और एनसीबी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का राजनीतिक लाभ के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है।

उपमुख्यमंत्री और उनके भतीजे अजीत पवार से संबंधित प्रतिष्ठानों पर आयकर छापेमारी के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा, ‘अपने 56 साल के राजनीतिक करियर में मैंने छह दिनों तक आयकर छापेमारी नहीं देखी। वे डेढ़ दिन बाद निकलने ही वाले थे कि अधिकारियों को फोन आया कि वे अंदर ही रहें। कोल्हापुर में छह दिन से दो लोगों के घर पर कुल 18 अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं. उन्हें करने दो। यह समय किसी को जवाब देने का नहीं है। सही समय आने पर हम इसका जवाब देंगे।”

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय पर संवाददाताओं से बात करते हुए शरद पवार ने केंद्र सरकार पर कड़े प्रहार किये। यह पूछे जाने पर कि क्या यह महाराष्ट्र में जल्द ही अपने दो साल पूरे कर रही त्रिपक्षीय महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार को अस्थिर करने के लिए है? इसके जबाव में शरद पवार ने कहा कि हम सत्ता में हार मानने के लिए नहीं आए हैं। दो साल की बात मत करो। हम यहां पांच साल रहने के लिए हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि कुछ लोगों को बदनाम करने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर कुछ आरोप लगाए थे। जब मैंने पूछताछ की तो मुझे सीमा शुल्क अधिकारी के रूप में उनकी (समीर वानखेड़े) कई कहानियों के बारे में पता चला। लेकिन मैं अभी उनके बारे में बात नहीं करूंगा।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का ज़िक्र करते हुए पवार ने कहा कि मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ ने एनसीबी से भी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया है।

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह को लेकर शरद पवार ने कहा कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने अनिल देशमुख के खिलाफ आरोप लगाए, जिन्होंने तुरंत इस्तीफा देने का फैसला किया। लेकिन अब यह सिंह खुद कई आरोपों का सामना कर रहा है और वह कहीं नहीं है। देशमुख के घर पर पांचवीं बार छापा मारा गया। यह एक ही घर पर छापा मारने का रिकॉर्ड होना चाहिए।

लखीमपुर-खीरी में किसानों की हत्याओं पर शांतिपूर्ण बंद के लिए महाराष्ट्र के लोगों को धन्यवाद देते हुए, पवार ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जिनके बेटे को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद को जिम्मेदारी से नहीं छिपा सकते। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जय मिश्रा को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।

विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना करते हुए कहा कि बीजेपी जिसने कई साल पहले मावल में पुलिस फायरिंग पर सवाल उठाया था, जब कांग्रेस-एनसीपी सरकार सत्ता में थी। पवार ने कहा कि उस घटना के लिए पुलिस अधिकारी जिम्मेदार थे, न कि शासक। उस समय की पूरी घटना भाजपा द्वारा दिए गए विस्फोटक बयानों का परिणाम थी लेकिन मावल के लोगों को अंततः गलती का एहसास हुआ और अब एनसीपी के एक विधायक ने 2019 में 90,000 से अधिक वोटों से उस सीट पर जीत हासिल की।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital