उद्धव-पवार की मुलाकात, संजय राउत की बीजेपी को खुली चुनौती

उद्धव-पवार की मुलाकात, संजय राउत की बीजेपी को खुली चुनौती

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों को लेकर मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी द्वारा उड़ाई जा रही अफवाहों के बीच आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता शरद पवार के बीच अहम मुलाकात हई।

इस बैठक को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार पूरी तरह से मजबूत है और इसको लेकर चिंता की बात नहीं है।

राउत ने ट्वीट कर कहा कि ‘शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने कल मातोश्री पर मुलाकात की। दोनों नेताओं ने एक घंटे से अधिक तक बात की, अगर कोई खबर फैला रहा है कि महाराष्ट्र की सरकार संकट में है तो उसके पेट में दर्द है। हमारी सरकार मजबूत है और चिंता की कोई बात नहीं है।’

संजय राउत ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘विपक्षी पार्टियों ने महाराष्ट्र सरकार का बायकॉट करने का आह्वान किया है। मैं कहना चाहता हूं कि विरोधियों को क्वारटीन में जाना चाहिए। महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करने के सभी प्रयासों को विफल कर दिया जाएगा। जय महाराष्ट्र!’

गौरतलब है कि प्रवासी मजदूरों के लिए ट्रेन चलाने को लेकर महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार और बीजेपी आमने सामने आ गए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना की स्थति को लेकर जहाँ बीजेपी राज्य की महाविकास अघाड़ी सरकार को निशाना बना रही है वहीँ कई बीजेपी नेताओं ने तो महाराष्ट्र में राष्ट्र्पति शासन तक लागू करने की मांग कर डाली है।

हाल ही में इससे पहले राज्य बीजेपी के अध्यक्ष ने दावा किया था कि महाराष्ट्र में जल्द ही बीजेपी की सरकार बनेगी। उन्होंने दल बदल के संकेत देते हुए कहा था कि कांग्रेस अपने विधायकों को संभालकर रखे। वहीँ पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। फडणवीस शाम को चार बजे प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital