पवार की ठाकरे के साथ बैठक
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मामले में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच हुई बयानबाजी और बीएमसी द्वारा कंगना रनौत के ऑफिस पर अवैध निर्माण को लेकर की गई कार्रवाही के बाद आज देर शाम एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान शिवसेना सांसद संजय राउत भी मौजूद थे।
इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच कंगना रनौत के तीखे बयानों से पैदा हुई स्थति और बीजेपी द्वारा सरकार पर निशाना साधने के लिए कंगना का इस्तेमाल किये जाने पर लेकर चर्चा हुई। बैठक में बीएमसी द्वारा कंगना के ऑफिस पर अवैध निर्माण गिराए जाने को लेकर भी चर्चा हुई।
सूत्रों की माने तो कंगना मामले में अब आरपार की लड़ाई लड़ने का फैसला लिया गया है। इसी कड़ी में शेखर सुमन के बेटे अध्यन सुमन के इंटरव्यू के आधार पर मुंबई पुलिस जल्द ही कंगना से ड्रग्स के मामले में पूछताछ कर सकती है। सूत्रों ने कहा कि कंगना द्वारा सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुंबई पुलिस पर उठाई गई उंगली और मुंबई को पीओके बताने वाले बयान के खिलाफ कंगना के खिलाफ दर्ज मामलो में भी जल्द कार्रवाही शुरू हो सकती है।
सूत्रों ने कहा कि बैठक में तय हुआ कि कंगना के ऑफिस पर बीएमसी द्वारा की गई कार्रवाही पर बीएमसी खुद आगे आकर जबाव दे और चूँकि अब हाईकोर्ट ने इस मामले में स्टे लगा दिया है तो बीएमसी हाईकोर्ट में अवैध निर्माण की पूरी जानकारी पेश करे और इसे मीडिया के समक्ष भी रखे।
सूत्रों ने कहा कि बैठक में मराठा आरक्षण को लेकर भी चर्चा हुई, साथ ही यह भी तय हुआ कि सरकार की छवि ख़राब होने से बचाने के लिए फ़िलहाल सुशांत सिंह राजपूत मामले में सत्तारूढ़ दलों की तरफ से अधिक बयानबाजी न की जाए।
इससे पहले आज बीएमसी द्वारा कंगना के ऑफिस पर अवैध निर्माण को लेकर की गई कार्रवाही के बाद कंगना रनौत ने कई ट्वीट कर उद्धव सरकार पर सीधा हमला बोला था। हालांकि इस मामले में यह भी सामने आया कि कगंना के ऑफिस में अवैध निर्माण को लेकर बीएमसी ने वर्ष 2018 में भी नोटिस दिया था, उस समय देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री थे।